मुहासें कम करने के उपाय Remedies For Pimple

 

हमारी त्वचा हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है जब हम खुश होते है तो हमारी त्वचा चमकने लगती है और जब हम उदास होते है तो हमारी त्वचा मुरझा जाती है | इस तरह से हमारी त्वचा पर वो सभी भाव आ जाते है जो हम अंदर से महसूस करते है लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा क्या होता है  जिससे हम कुछ समय के लिये अपनी त्वचा से घृणा करने लगते है और इसका एक कारण है – मुहासें (Pimples) |

Remedies For Pimple

home remedies for Pimple

मानसिक तनाव कैसे दूर करे: Mental Stress

जिस तरह से हर चीज़ की एक उम्र होती है उसी प्रकार से मुहासों की भी एक उम्र होती है | यह अक्सर Teenage मे देखने को मिलता है जो अक्सर लोगो के चेहरे और माथे के ऊपर निकल जाते है और कई बार तो यह कंधो के आसपास भी निकल जाते है | ऐसे बहुत ही कम लोग होते है जो अपने आप को इससे बचा पाते है | इसिलिये जब मुहासें हमारे चेहरे पर दस्तक देना शुरू कर देते हैं हमे तभी से सावधानी बरतनी चाहिये जैसे ;- हमे गंदे हाथो से कभी भी अपने चेहरे को नही छूना चाहिये, इससे हाथो की गंदगी चेहरे पर लग जाती है और चेहरे पे कील-मुहासें (Acne pimples) निकलने लगते हैं | इसी तरह के और भी उपाय हैं जो हमारे चेहरे को pimples से बचा सकते है.

(1) बर्फ का प्रयोग करना:-

यदि हम बर्फ के टुकडे (Ice cubes) को रोज़ाना अपने चेहरे पे लगाते है तो इससे हमारा चेहरा तैलीय रहित हो जाता है और दाग-धब्बे भी दूर हो जाते है | दिन मे कम से कम दो बार बर्फ का प्रयोग अवश्य करना चाहिये इससे हमारा चेहरा साफ़ हो जाता है और ताज़गी का अनुभव करते है | (Remedies For Pimple)

(2) नींबू / टमाटर का प्रयोग:-

नींबू और टमाटर मे vitamin-c पाया जाता है जो हमारे चेहरे के लिये फ़ायदेमंद होता है | टमाटर को घिस कर नींबू के रस मे मिला कर उसका पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर लगायें ओर चेहरे पर लगा कर इसे 15-20 मिनट तक छोड़ दे उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोये | नींबू का रस बहुत जल्दी ही मुहासों को सुखा देता है जिससे यह मुहासे चेहरे पर फैलने से रुक जाते है और इसके प्रयोग से मुहासें के निशान भी मिट जाते है (Remedies For Pimple)

(3) केमिकल्स के प्रयोग से बचे (Avoid use of chemicals):-

आजकल हर कोई सबसे खूबसूरत दिखना चाहता है और इस खूबसूरती के लिये वो न जाने कितने ही जतन करते है | बाज़ार मे मिलने वाली तमाम तरह की cream का प्रयोग करना आदि, किंतु इन चीज़ो का बुरा प्रभाव भी उन्हे झेलना पड़ता है | ये बाज़ारी चीज़े भी हमारे चेहरे को नुकसान देती है इसीलिये बाज़ार के facewash की बजाय यदि हम घरेलू नुस्खे से बना बेसन और हल्दी के पेस्ट क प्रयोग करेंगे तो हमारा चेहरा चमक उठता है और इस से किसी तरह का नुकसान भी नही होता है | (Remedies For Pimple)

पुरुष क्या चाहता है अपनी होने वाली घरवाली में

(4)  नीम के पत्ते का प्रयोग:-

नीम हमारे रक्त (Blood) को साफ़ करने का काम करती है यदि जड़ से कील-मुहासों को दूर करना है तो हमे नीम के पत्तो को घिस कर चेहरे पर लगाना चाहिये इसके अलावा आप चाहे तो नीम की पत्तियों को खा भी सकते है इससे पेट की अशुधि निकल जाती है और अंदर से हमारा पेट साफ़ हो जाता है जिसके कारण चेहरे पे मुहासें कम निकलते है (Remedies For Pimple)

(5) मेकअप (Make-up):-

जब हम किसी शादी मे जाते है तो हम Make-Up करके जाते है लेकिन आने के बाद कई बार Make-Up उतारे बगैर ही सो जाते या किसी और काम मे लग जाते हैं इसीलिये ज़रूरी है कि जब हम Make-Up करे तो अवश्य ही उसे उतार लेना चाहिये क्युंकि Make-Up के कारण हमारे चेहरे के छिद्र बंद हो जाते है और हमारी तवचा साँस नही ले पाती है | Make-Up उतारने के लिये हमे सिर्फ ठंडे पानी का प्रयोग करना चाहिये और हलके हाथो से चेहरा पोछना चाहिये | गलती से भी हमे अपने चेहरे को नही रगड़ना नही चाहिये क्युंकी हमारी त्व्चा बहुत कोमल होती है | (Remedies For Pimple)