Top Hindi Poems on Life and Zindagi

Top Hindi Poems on Life and Zindagi - Poems in Hindi Font

Hindi Poems on Life

क्या लिखूँ
कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ,
या दिल का सारा प्यार लिखूँ,
कुछ अपनो के ज़ाज़बात लिखू या सापनो की सौगात लिखूँ,

मै खिलता सुरज आज लिखू या चेहरा चाँद गुलाब लिखूँ,
वो डूबते सुरज को देखूँ या उगते फूल की सान्स लिखूँ,

वो पल मे बीते साल लिखू या सादियो लम्बी रात लिखूँ,
मै तुमको अपने पास लिखू या दूरी का ऐहसास लिखूँ,

मै अन्धे के दिन मै झाँकू या आँन्खो की मै रात लिखूँ,
मीरा की पायल को सुन लुँ या गौतम की मुस्कान लिखूँ,

बचपन मे बच्चौ से खेलूँ या जीवन की ढलती शाम लिखूँ,
सागर सा गहरा हो जाॐ या अम्बर का विस्तार लिखूँ,

वो पहली -पाहली प्यास लिखूँ या निश्छल पहला प्यार लिखूँ,
सावन कि बारिश मेँ भीगूँ या आन्खो की मै बरसात लिखूँ,

गीता का अॅजुन हो जाॐ या लकां रावन राम लिखूँ॰,
मै हिन्दू मुस्लिम हो जाॐ या बेबस ईन्सान लिखूँ॰,
मै ऎक ही मजहब को जी लुँ ॰॰॰या मजहब की आन्खे चार लिखूँ॰,

कुछ जीत लिखू या हार लिखूँ
या दिल का सारा प्यार लिखूँ

15+ Best Motivational Shayari in Hindi

हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
कि कोई हमे याद तो करता है,

बात न करे तो क्या हुआ,
कोई आज भी हम पर कुछ लम्हे बरबाद तो करता है

ज़िंदगी हमेशा पाने के लिए नही होती,
हर बात समझाने के लिए नही होती,

याद तो अक्सर आती है आप की,
लकिन हर याद जताने के लिए नही होती

महफिल न सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलन न सही जुदाई तो मिलती है,
कौन कहता है मोहब्बत में कुछ नही मिलता,
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है

Sad Poems on Life in Hindi

कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास भुजती नही बरसात गुज़र जाती है
अपनी यादों से कह दो कि यहाँ न आया करे
नींद आती नही और रात गुज़र जाती है

उमर की राह मे रस्ते बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें,
लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं

कभी कभी दिल उदास होता है
हल्का हल्का सा आँखों को एहसास होता है
छलकती है मेरी भी आँखों से नमी
जब तुम्हारे दूर होने का एहसास होता है

120+ Motivational Quotes About Teamwork

अरसा हुआ मगर अश्क आज भी आँखों से बहते हैं
गुमसुम से हम उसकी यादों में रहते हैं

इक्क पल को रूह सहमी फिर उससे देखकर
कातिल वो अलफ़ाज़ आज भी उसकी बैटन में रहते हैं

हर पल होती है उनसे गुफ्तगू हमारी
अपनी बात अब हम ख्याल्लों में कहते हैं

क्या मंज़र था जब ज़िन्दगी सफा हुई
चुपके से अब कागज़ के कानों में कहते हैं

न कर ऐतबार तू कागज़ का कलम का
छोड़ दो शायरी अब हम शायरों से कहते हैं

Hindi Poems on Life

बताओ कैसा लगता है, किसी को पा के खो देना,
किसी के साथ तो चलना, मगर उस का न हो पाना,

खुदी को कोसते रहना मगर, उस को न कुछ कहना,
खुद ही गिरना सम्भलना, हँसना और रो देना,

बताओ कैसा लगता है, हिजर की लम्बी रातों में,
किसी की याद में रोना, किसी को सोचते सोचते,
अपनी आंखें बंद करना और अंधेरों में चले जाना,

बताओ कैसा लगता है, नये दोस्त बनाना
मगर
किसी को भूल ना पाना,……….. बताओ कैसा लगता है ????

55+ Missing Status in Hindi for Friends

खूबसूरत है वो लब जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए,
खूबसूरत है वो मुस्कान जो,
दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए,

खूबसूरत है वो दिल जो,
किसी के दुख मे शामिल हो जाए,
खूबसूरत है वो जज़बात जो,
दूसरो की भावनाओं को समज जाए,

खूबसूरत है वो एहसास जिस मे,
प्यार की मिठास हो जाए,
खूबसूरत है वो बातें जिनमे,
शामिल हों दोस्ती और
प्यार की किस्से, कहानियाँ,

खूबसूरत है वो आँखे जिनमे,
किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए,
खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के,
लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए,

खूबसूरत है वो सोच जिस मैं,
किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए,
खूबसूरत है वो दामन जो,
दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए,

खूबसूरत है वो किसी के,
आँखों के आसूँ जो
किसी के ग़म मे बह जाए.

Hindi Poem on Life and Death

आखोँ मेँ आँसू आ जाते हैँ ,
फिर भी लबोँ पर हँसी रखनी पङती है,

ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारोँ,
जिससे करो उसी से छिपानी पङती है,

कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना,

दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना